Posts

233 एकड़ जमीन पर बनेगा सरदार पटेल एनक्लेव, 50 खेलों के लिए तैयार होगा इन्फ्रास्ट्रक्चर

Image
  भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच से पहले बुधवार को अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम कर दिया गया। अब सरदार पटेल के नाम पर एक स्पोर्ट्स एनक्लेव बनाया जाएगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम सहित कई अन्य स्पोर्ट्स सेंटर इस एनक्लेव का हिस्सा होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सरदार पटेल एनक्लेव की आधारशिला रखी। इस मौके पर मौजूद देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पूरी तरह डेवलप हो जाने के बाद 233 एकड़ में फैला सरदार पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव गुजरात ही नहीं पूरे देश का स्पोर्टस हब बनेगा, जहां कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और ओलिंपिक का आयोजन भी हो सकेगा। हेरिटेज सिटी के बाद अब स्पोर्ट्स सिटी बनेगा अहमदाबाद शाह ने कहा, "सरदार पटेल एन्क्लेव सभी अंतरराष्ट्रीय मानकों और उच्चतम सिद्धांतों के आधार पर बना है। मोदीजी ने अहमदाबाद को हेरिटेज सिटी बनाया था और अब ये स्पोर्ट्स सिटी बनेगा। ट्रैक एंड फील्ड और फुटबॉल के लिए 50 हजार दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम बनेगा। 15 हजार क्षमता वाला हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के नाम से स्टेडियम बना है और उसका उद्घाटन कोविंद

तकनीकी खराबी के बाद 3.45 बजे शुरू हुआ NSE, बीएसई भी 5 बजे तक खुला रहेगा

Image
  आज शेयर बाजार में शाम को 5 बजे तक कारोबार होगा। 3.45 बजे एनएसई में कारोबार शुरू हुआ है।इससे पहले 3.30 बजे प्री ओपन मार्केट कारोबार शुरु हुआ था। इसी के साथ बीएसई पर भी 5 बजे तक कारोबार होगा। इसका कट ऑफ टाइम 5.30 बजे होगा। इससे पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सिस्टम में आज सुबह 11:40 बजे खराबी आ गई। लोग जिस कीमत पर शेयर खरीदते हैं, वह कीमत एक्सचेंज पर दिखना बंद हो गई। इस वजह से ट्रेडिंग रोक दी गई। तकनीकी दिक्कत अब जाकर सुधरी है। इसके बाद कारोबार का समय बढ़ाने का फैसला हुआ है। साथ ही जो भी ऑर्डर आज पेंडिंग थे, उन्हें कैंसल कर दिया गया है। 1 बजे भी नहीं शुरू हो पाया NSE इस बीच, खबर आई कि 1 बजे NSE में प्री मार्केट शुरू होगा और 1.15 बजे सामान्य कारोबार शुरू होगा। दरअसल प्री मार्केट कारोबार हर दिन सुबह 9 बजे होता है और 9.15 बजे मार्केट चालू हो जाता है। जब इसकी खबर फैली तो NSE ने यह कह दिया कि ऐसा कुछ नहीं है। एक ब्रोकरेज हाउस ने बताया कि आज कारोबार होना मुश्किल है। हालांकि, BSE में कैश सेगमेंट चालू है, इसलिए ट्रेडर या निवेशक वहां पर कारोबार करते रहे। NSE के लाइव डेटा के अपडेट में आज सुबह