तकनीकी खराबी के बाद 3.45 बजे शुरू हुआ NSE, बीएसई भी 5 बजे तक खुला रहेगा
आज शेयर बाजार में शाम को 5 बजे तक कारोबार होगा। 3.45 बजे एनएसई में कारोबार शुरू हुआ है।इससे पहले 3.30 बजे प्री ओपन मार्केट कारोबार शुरु हुआ था। इसी के साथ बीएसई पर भी 5 बजे तक कारोबार होगा। इसका कट ऑफ टाइम 5.30 बजे होगा। इससे पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सिस्टम में आज सुबह 11:40 बजे खराबी आ गई। लोग जिस कीमत पर शेयर खरीदते हैं, वह कीमत एक्सचेंज पर दिखना बंद हो गई। इस वजह से ट्रेडिंग रोक दी गई।
तकनीकी दिक्कत अब जाकर सुधरी है। इसके बाद कारोबार का समय बढ़ाने का फैसला हुआ है। साथ ही जो भी ऑर्डर आज पेंडिंग थे, उन्हें कैंसल कर दिया गया है।
1 बजे भी नहीं शुरू हो पाया NSE
इस बीच, खबर आई कि 1 बजे NSE में प्री मार्केट शुरू होगा और 1.15 बजे सामान्य कारोबार शुरू होगा। दरअसल प्री मार्केट कारोबार हर दिन सुबह 9 बजे होता है और 9.15 बजे मार्केट चालू हो जाता है। जब इसकी खबर फैली तो NSE ने यह कह दिया कि ऐसा कुछ नहीं है। एक ब्रोकरेज हाउस ने बताया कि आज कारोबार होना मुश्किल है। हालांकि, BSE में कैश सेगमेंट चालू है, इसलिए ट्रेडर या निवेशक वहां पर कारोबार करते रहे।
NSE के लाइव डेटा के अपडेट में आज सुबह से ही दिक्कत आ रही थी। सोशल मीडिया पर रिटेल ट्रेडर और ब्रोकरेज हाउस लगातार इसकी शिकायत कर रहे थे। एक्सचेंज पर इस तरह की समस्या जुलाई 2017 में भी देखने को मिली थी, जब कैश और वायदा सेगमेंट को तकनीकी दिक्कतों के चलते बंद करना पड़ा था।
NSE ने कैश और वायदा सेगमेंट बंद किया
NSE ने इस मामले में कहा कि टेलीकॉम सेवा देने वाली दो कंपनियों के साथ NSE के ढेर सारे लिंक हैं। हमने दोनों कंपनियों से बात की है। हम जल्द ही सिस्टम को फिर से चालू करने की कोशिश कर रहे हैं। इस वजह से 11.40 बजे से हमारे सभी सेगमेंट बंद हैं।
माक ट्रेडिंग सेशन भी होता है
एक यूजर्स ने लिखा है कि NSE इस तरह की गड़बड़ियों से निपटने और अपने सिस्टम को जांचने के लिए माक ट्रेडिंग सेशन करता रहता है, लेकिन फिर भी ऐसी गड़बड़ियां सामने आती रहती हैं। माक ट्रेडिंग सेशन मतलब अचानक आई गड़बड़ी का पता लगाना और उसे सुलझाना।
सोशल मीडिया पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने कहा कि यहां सभी सेगमेंट में नॉर्मल ट्रेडिंग हो रही।
Comments
Post a Comment